Monday 7 February 2022


 मैं स्त्री हूँ मैं नारी हूँ


 मैं स्त्री हूँ मैं नारी हूँ

मैं कली हूँ मैं फुलवारी हूँ
मैं दर्शन हूँ मैं दर्पण हूँ
मैं नाद हूँ मैं गर्जन हूँ
मैं बेटी हूँ मैं माता हूँ
मैं बलिदानों की गाथा हूँ
मैं द्रौपदी हूँ मैं सीता हूँ

पुरूषों की इस दुनिया ने मुझे कैसी नियति दिखलाई
कभी जुऐ में हार गये कभी अग्नि परीक्षा दिलवाई
कलयुग हो या सतयुग इल्जाम मुझी पर आता है
क्यों घनी अंधेरी सड़कों पर चलने से मन घबराता है

मैं डरती हूँ मैं मरती हूँ.......
अंधेरी सड़कों पर मुझे खून से तड़पता छोड़ दिया।
सन्नाटे में सीख रही थी खून से लथपथ काया
सबने तस्वीरें खीची लेकिन मदद को कोई नहीं आया
जब होश में आयी इस समाज की बातें सुनकर टूट गई
परिवार की बदनामी होगी सब यही मुझे समझाते हैं
यह नयी उम्र के लडके थोड़ा बहक ही जाते हैं।
तुम लड़की हो तुम भूल जाओ
दुनिया वाले तुम पर ही प्रश्न लगाऐंगे।
क्यूं निकली रात में, क्या मेकअप, क्या कपड़े पहने थे
प्रश्नो के भुलभुलईया में सच्चाई कहीं खो जाती हैं।
भूल जाओ कहने वालों क्या तुम्हें लज्जा नहीं आती
हैं।
कैसे भूलु उन रातों को, कैसे भूलु उन तकलीफो को,
मुझसे छूते उन हाथों को
कैसे भूलु उन चिकन को कैसे भूलु......
सब भूल जाओ, सब भूल जाओ कहने वालों।
याद रखो आखरी गलती आपकी भी हो सकती है
कल सड़क पर बेसुध बहन या बेटी आपकी भी हो सकती है।
और उससे बदतर कोई दर्द नहीं हो सकता
जो नारी का सम्मान नहीं करे, वो मर्द नहीं हो सकता..।

No comments: